हिंदी दिवस समारोह:
जिला जज ने कवियों का माल्यार्पण कर किया सम्मान
हिंदी के लिए अभी और कार्य और संकल्प की जरूरत: रजत जैन
सोंनभद्र। हिंदी दिवस पर मंगलवार को सोन साहित्य संगम एवम सोंनभद्र बार एसोसिएशन सोंनभद्र के सँयुक्त तत्वाधान में सोबाए सभागार में एक काब्य गोष्ठी व विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने एवम संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राम चन्द्र मिश्र ने किया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिला जज रजत जैन एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति राहुल मिश्र, सूरज मिश्र, सत्यजीत पाठक,वीरेंद्र पांडेय,निवेदिता सिंह व सोन साहित्य संगम परिवार के हिंदी विद्वान पारस नाथ मिश्र जी, जाने-माने गीतकार जगदीश पंथी जी, साहित्यकार एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, संस्था के उप निदेशक कवि सुशील ‘राही’ एवम कवयित्री गीतकार डॉ रचना तिवारी उपस्थित रहीं।
इनके अलावा कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’, साहित्यकार दीपक कुमार केशरवानी, कवि सरोज सिंह, प्रदुम्न तिवारी, अशोक तिवारी, दिलीप सिंह ‘दीपक’, कवयित्री कौशल्या कुमारी, दयानंद ‘दयालू’ राधेश्याम पाल और सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने हिंदी की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई और खचाखच भरे हाल में बैठे हिंदी सेवियो को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
गोष्ठी की शुरुआत में जनपद न्यायाधीश रजत जैन ने सोन साहित्य संगम के सभी साहित्यकारों एवम कवियों का सम्मान किया। तत्पश्चात कवि दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगड़ी ने माँ सरस्वती वंदना करके हिंदी दिवस की गोष्ठी का विधिवत आगाज किया। वही मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रजत जैन ने कहा कि हमे हिंदी के लिए और अभी अधिक कार्य और संकल्प की जरूरत है तभी हिंदी को हम विश्व की अन्य भाषाओं में प्रथम स्थान दिला पाएंगे। सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने सभी न्यायायिक अधिकारीगणों, अधिवक्ताओं एवम सोन साहित्य संगम के कवियों और पत्रकारो का स्वागत सम्मान करते हुए सुंदर आयोजन के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री सत्यदेव पांडेय के प्रति कृतज्ञता ब्यक्त करते हुए सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंत मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए सभी से हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने की अपील की।
Up18news se chandramohan Shukla ki report