*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 23.06.2021*
*1-* *थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नशीले पाउडर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 23.06.2021 को उ0नि0 बाली मौर्या मय हमराह का0 इमरान खां, हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बथुआ तिराहा के पास से अभियुक्त शुभम मलिक पुत्र रमेश मलिक निवासी सबरी फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर को 50 ग्राम नशीले पाउडर के साथ के साथ समय 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 22.06.2021 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध , अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के साथ दिनांक 20.06.2021 को दुष्कर्म करने सम्बन्ध में थाना पड़री पर पॉक्सो एक्ट व भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.05.2021 को प्र0नि0 वेंकटेश तिवारी मय हमराह का0 संजय सिंह व का0 योगेन्द्र कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त नन्हू मौर्य पुत्र शीतला प्रसाद मौर्य निवासी मुकुन्दपुर थाना पड़री मीरजापुर को शिवलोक मंदिर तिराहा के पास से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया गया ।
*3-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास, ससुर व पति गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास, ससुर व पति को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 21.06.2021 को थाना कछवां क्षेत्र धनैता गांव निवासी दिलीप कुमार द्वारा थाना चुनार पर तहरीर दी गई कि वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा हत्या कर देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.06.2021 को उ0नि0 हरेराम यादव मय हमराह हे0का0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 संतोष यादव व का0 देवानन्द सिंह, म0का0 शशिलता यादव द्वारा वांछित अभियुक्त सुशील सिंह(पति), लालमणी सिंह(ससुर) व बसन्ती देवी(सास) निवासीगण जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर को टैम्पो स्टैण्ड लालदरवाजा के पास से समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 18.06.2021 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध, वादिनी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 23.06.2021 को उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कजरहट मय हमराह हे0का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र यादव द्वारा वांछित अभियुक्त रितेश उर्फ राजबीर पुत्र मंगरू निवासी कैलहट थाना चुनार मीरजापुर को चुनार बस स्टैण्ड के पास से समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है ।
*5-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.02.2021 को थाना अदलहाट क्षेत्र ग्राम बैकुण्ठपुर निवासी जय प्रकाश गुप्ता द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात चोर के विरूद्ध मोबाइल की दुकान से 02 अदद मोबाइल चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दिनांक 31.05.2021 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिसके कब्जे से 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल भी बरामद की गई थी । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 23.06.2021 को उ0नि0 रामप्रवेश सिंह मय हमराह हे0का0 अरूण कुमार द्वारा अभियुक्त विशाल पटेल पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी समदपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से समय 07.50 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्न है-*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना कछवां-04
थाना लालगंज-04
थाना जमालपुर-06