Friday, August 29, 2025

गाजीपुर पुलिस को अपराध के रोकथाम में मिली बड़ी सफलता

प्रेस नोट – जनपद गाजीपुर

गाजीपुर पुलिस को अपराध के रोकथाम में मिली बड़ी सफलता, लूट/हत्या का अपराधी, पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार एवं झारखण्ड से लूटी हुई ट्रक व उसपर लदा हुआ 16 लाख रुपए मूल्य का 20,000 किलो लोहे का सरिया बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13/09/2022 को जनपद में सघन चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में, समय करीब 08:30 बजे थानाध्यक्ष गहमर द्वारा भदौरा के पास मय हमराही कर्मचारीगण के बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक के द्वारा बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे भाग गई। जिसपर थानाध्यक्ष गहमर द्वारा अपने वाहन से उक्त ट्रक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया, मेदनीपुर के पास SOG टीम व सुहवल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी गहमर पुलिस, SOG टीम व सुहवल पुलिस के द्वारा मेदनीपुर के पास ट्रक की घेराबंदी की गई, ट्रक में 3 व्यक्ति सवार थे, ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के द्वारा घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में ड्राइविंग करने वाले एक बदमाश विश्वजीत कुमार पुत्र विजय नारायण निवासी हाजीपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर उ0 प्र0, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, ट्रक पर बैठे अन्य 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, 01 अदद लूट का ट्रक वाहन JH05V9891 तथा उक्त ट्रक वाहन पर लदे हुए 20,000 किलो लोहे की सरिया बरामद की गई है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सदर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है। घायल व फरार अभियुक्तों के नाम व अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है। मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक लूट की है जो झारखण्ड से लदकर पश्चिम बंगाल के लिए निकला था पर बीच में ही लूट किया गया, उक्त ट्रक का मूल चालक भी लापता है जिसके संबंध में जांच व पूछताछ जारी है।

 

 

*घायल अभियुक्त का विवरण*

1 विश्वजीत कुमार पुत्र विजय नारायण निवासी हाजीपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर उ0 प्र0, व 2 अज्ञात फरार है।

 

 

 

बरामदगी

01 अदद तमंचा 315 बोर मय 3 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद लूट का ट्रक वाहन JH05V9891 तथा उक्त ट्रक वाहन पर लदे हुए 20,000 किलो लोहे की सरिया बरामद हुए।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir