कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सप्त दिवसीय सुंदरकांड पाठ
सोनभद्र। अष्टसिद्ध संकठ मोचन उत्तराविमुखी बाल हनुमानजी भटपुरा ( भवानीगांव ) के प्रांगण में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय सुंदरकांड पाठ एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस रोग निवारण हेतु सप्त दिवसीय 108 सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्रीराम कथा का आयोजन गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे एवं क्षेत्र के संभ्रांत ग्रामीण जनों की ओर से किया गया है। समर्थ गुरु रामदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं श्रीराम कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा में कथा व्यास श्रीरामजी भाई (वृंदावन) यज्ञाचार्य सुरेश देव पाण्डेय (ओबरा) आचार्य विजय मिश्रा, सुरेश तिवारी, अरुण कुमार शुक्ला , शम्भूनाथ पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश देव पाण्डेय, हरिशंकर देव पाण्डेय, मुख्य यजमान रवि प्रकाश चौबे, सुर्य प्रकाश पाण्डेय समेत क्षेत्र के दर्जनों नर नारी कलस के साथ ‘संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।’ का उद्घोष कर रहे थे। इस अवसर पर कृष्णकान्त देव पाण्डेय, उपेन्द्रनाथ मिश्र, दयाशंकर देव पाण्डेय , दामोदार देव पाण्डेय, रामविलास शुक्ल, श्यामू मिश्रा, रामू सिंह, भोला गुप्ता , रामसुरत मौर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।