महिलाओं का सम्मान ही आजादी का अमृत
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय से सटे मुसही स्थित फोर एस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज के सभागार में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्षेत्र की सात विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। संस्था के निदेशक डॉ जय नारायण तिवारी ने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कहा कि जब तक महिलाएं स्वस्थ, शिक्षित, आत्मनिर्भर नहीं होंगी तब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा, इसके लिए चाहे घर हो या समाज उसे समर्थन देना चाहिए ।
सम्मानित होने वाली महिलाओं में सामाजिक संघर्ष हेतु शांता भट्टाचार्या , आकाशवाणी की सुरसरि पांडेय, कर्मशीलता और स्वावलंबन में रानी द्विवेदी, मीडिया से इंदु पांडेय, योग और प्राकृतिक चिकित्सा में सुधा चतुर्वेदी , शिक्षा के क्षेत्र में पूजा अग्रवाल और कंचन चौबे को सम्मानित किया गया।
संस्थान की प्रबंधक कुमुद शर्मा ने सभी सम्मानित महिलाओं को अंगवस्त्रम और प्रमाणपत्र भेंट किया । वही संस्थान के निदेशक एवं पर्यावरणविद् व प्रगतिशील कृषक जेएन तिवारी ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट किया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report