Friday, August 29, 2025

पॉपुलर हॉस्पिटल में बिना चीर-फाड़ के सिर से लेकर पैर तक की अति सूक्ष्म महीन छिद्र सर्जरी।

 

पॉपुलर हॉस्पिटल में बना इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट महानगरों के बाद अब वाराणसी में शुरू हुई इंटरवेशनल रेडियोलॉजी विभाग।

ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में बिना चीर-फाड़ के पैर से लेकर सिर तक की सर्जरी अब संभव है। इस नई पद्धति के बारे में बताते हुए पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक ने बताया कि यह सुविधा पूर्वाचल में पहली बार सिर्फ पॉपुलर हॉस्पिटल में शुरू की गई है जिसका लाभ पूर्वांचलवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट शुरू होने से मरीजों को अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। वे अपना इलाज पॉपुलर हॉस्पिटल में ही करा सकते हैं। हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग से सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. महेन्द्र कुमार बिंद एवं डॉ. हर्ष आनंद सिंह ने बताया कि इस पद्धति से मरीज के सिर से लेकर पैर तक बिना चीर-फाड़ के सर्जरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मरीज के निम्नलिखित समस्याएं जैसे पैरों की नसें फूलना (वेरिकोज वेन), रक्त थक्का बनना (डीवीटी), कैंसर, अण्डकोष की नसें सूजना (वेरिकोसील), यकृतः वृक्क, थायराइड, हड्डी के कैंसर को जलाना (माइक्रोवेव एब्लेशन), फिस्टुलोप्लास्टी, बच्चेदानी में गांठ, प्रसव पश्चात रक्तपात (पीपीएच), खून की नसों का गुच्छा (एवीएम) भी इलाज इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी से संभव है। इसके साथ-साथ यदि नसें ब्लाक भी हो गई हो तो उनको भी खोला जा सकता है। डॉ. हर्ष आनंद सिंह ने बताया कि जिस प्रकार एन्जियोग्राफी में स्टंट डालकर नसों तक पहुंचकर ब्लाकेज को ठीक किया जाता है, उसी पद्धति से इसमें भी सभी मरीजों की ठीक किया जाएगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir