Friday, August 29, 2025

सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर चला राजातालाब पुलिस का हंटर दुकानदारों में मचा हड़कम्प मायूस हुए सैकड़ों व्यापारी

सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर चला राजातालाब पुलिस का हंटर दुकानदारों में मचा हड़कम्प मायूस हुए सैकड़ों व्यापारी

रिपोर्ट शुभम् शर्मा


वाराणसी/-सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत वर्मा मय पुलिस बल के साथ राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे व सब्जी मंडी वाले सर्विस रोड किनारे दुकान लगाकर सड़को पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण मुक्त अभियान मंगलवार को चलाया गया।अभियान के दौरान ठेला खोमचा वालो को हिदायत दी गयी कि सड़क किनारे बने सीवर को छोड़कर ही सभी दुकान लगायेंगे दोबारा अतिक्रमण किया हुआ मिला तो सख्त कार्यवाही की जायेगी,इतना ही नही राजातालाब पुलिस ने कई गाड़ियों को भी सीज किया है और दुकानदारों का ठेला,खोमचा,तराजू,बटखरा, टेबल , स्टूल , चेयर इत्यादि भी उठा ले गए है जिससे ब्यापारियों में आक्रोश ब्याप्त है।सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात अवरुद्ध होता था और आए दिन एसीपी गोमती जोन अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा थाना राजातालाब की पुलिस जाम को लेकर आए दिन सुबह से शाम तक गस्त करती रहती थी लोगों को हिदायत भी देती थीं की दुकान लगाओ लेकिन जाम की समस्या ना हो आटो चालको के मनबड़ी से काफ़ी लोगों ने शिकायत की समस्या बनी रहती थी,अतिक्रमण अभियान के कार्यवाही से ब्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।अतिक्रमण अभियान में चौकी प्रभारी राजातालाब अविनाश सिंह,उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय, हेड कांस्टेबल सुनिल सरोज, हेड कांस्टेबल,सालिक राम यादव , कास्टेबल आरूण कुमार इत्यादि लोग रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir