विधान सभा के उपचुनाव फरवरी-2025 के रूझान एवं परिणाम
विधानसभा क्षेत्र 273 – मिल्कीपुर (उत्तर प्रदेश)
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को कुल 146397 वोट मिले वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84687 वोट मिले ,यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61710 वोट से समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को मात दी ,
वही अन्य प्रत्याशियों को ,
संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी से कुल वोट ,5459
राम नरेश चौधरी को 1722 वोट मिले
संजय पासी को 1107 वोट
भोला नाथ को 1003
वेद प्रकाश को 507
अरविंद कुमार को 415
सुनीता को 363 और कंचन लता को 286 वोट मिले,