युवक मंगल दल ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के चतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरसही के अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान,पौध रोपण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत भरसही के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी युवक मंगल दल के ग्राम पंचायत अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे द्वारा बताया गया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जल संरक्षण करें जल संरक्षण न करने से ही जल का लेयर नीचे भागता जा रहा है ।
उसके बाद नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि नशा सेहत को बिगाड़ेगी ही जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ेगा। नशा न करें और दूसरे को भी नशा न करने की सलाह दें। इसी तरह ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को एक-एक वृक्ष प्रत्येक वर्ष लगाने की सलाह दी गई। खेलकूद के बारे में बच्चों को व उनके परिजनों को बताया गया कि खेल से स्वस्थ शरीर होता है स्वस्थ शरीर रहेगा तभी पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा । इस मौके पर युवक मंगल दल के उपाध्यक्ष रोहित शुक्ला मंत्री रोशन शुक्ला संयुक्त मंत्री सत्यम शुक्ला कोषाध्यक्ष मनीष मनीष शुक्ला कार्यकारी सदस्य गिरिराज देव पांडे शशि शेखर देव पांडे कोमल यादव सदस्य मनीष पाठक मुकेश पाठक समेत ग्राम पंचायत के युवा ग्राम प्रधान प्रभात कुमार समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report