संदहा में क्षत्रिय महासभा की महापंचायत रोकी गई, पुलिस और भीड़ में झड़प
चिरईगाँव/वाराणसी:
छितौना गांव में क्षत्रिय और राजभर पक्ष के बीच चल रहे विवाद के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित संदहा चौराहे पर मंगलवार को आयोजित महापंचायत को जिला प्रशासन ने बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के वर्दी के बिल्ले नोच लिए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद क्षत्रिय समाज के प्रमुख लोगों में शैलेन्द्र सिंह सेंगर, राघवेंद्र सिंह अस्विनी सिंह प्रदीप सिंह अमित सिंह अतुल सिंह, आकाश सिंह, गोलू सिंह, चंदन सिंह, दिनेश सिंह आदि प्रमुख रूप से सक्रिय दिखे। इन सभी ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और निष्पक्ष न्याय की मांग की।
महापंचायत को असफल करने के लिए पुलिस ने कई क्षत्रिय नेताओं को हॉउस अरेस्ट कर लिया, जिनमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, चिरईगांव के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह और प्रधान संघ अध्यक्ष और कई राजपूत नेता भी शामिल थे।
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिशंकर सिंह मुन्ना ने बताया कि प्रशासन ने उनकी मांगों पर 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
छितौना गांव में स्थानीय लोगों ने बैनर लगाकर बाहरी लोगों से गांव में आकर कोई भी राजनीतिकरण न करने की अपील की है। पीड़ित राजभर परिवार की ओर से भी शांति बनाए रखने का वीडियो पहले ही जारी किया जा चुका है।
मौके पर डीआईजी शिवहरी मीणा, डीसीपी वरुणा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा।