Friday, August 29, 2025

नगवां बांध में डुबने से एक की मौत, शव की तलाश जारी।

नगवां बांध में डुबने से एक की मौत, शव की तलाश जारी।
रायपुर सोनभद्र ( Santesvar singh)

बांध को पार करते हुए डूबने से हुई मौत, भैंस का पूंछ पकड़कर बांध पार होते वक्त भैंस ने लगाई डुबकी युवक भी डूबा,

जिले के मांची थाना क्षेत्र के कजियारी गांव के पास नगवां बांध में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।बतादें कि रामदुलारे यादव 70 वर्ष पुत्र स्व,रामगती यादव निवासी पनिकप खुर्द थाना रायपुर अपनी भैंस लेकर कजियारी गये हुए थे। वहां से नौडीहा जाने के लिए कजियारी से नगवां डैम पार कर गोंगा जाना था। भैंस की पूंछ पकड़ कर डैम पार करने लगे।उसी बीच भैंस ने डुबकी लगाई और रामदुलारे यादव भी डुब गये। काफी देर तक जब तक जब नहीं निकले तो कुछ चरवाहे शोर मचाने लगे।

शोरगुल सुनकर कजियारी गांव के तमाम स्त्री पुरुष मौके पर पहुंच गए। डैम में अथाह पानी होने के कारण किसी की खोजने की हिम्मत नहीं हुई। सुचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मांची श्याम बिहारी, चौकी प्रभारी सुअरसोत धर्मेंद्र यादव हेड कांस्टेबल लालजी यादव शैलेन्द्र राय मय हमराही स्टीमर लेकर महाजाल डलवाकर लाश ढुढ़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक लाश नहीं मिल पाई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir