केकराही स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य व स्वच्छता शिविर का हुआ आयोजन।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र शर्मा ने फीता काटकर स्वास्थ्य व स्वच्छता पखवाड़े शिविर का किया उद्घाटन।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही परिसर में स्वास्थ्य,स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया ।भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र शर्मा ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य,स्वच्छता शिविर में सर्वप्रथम परिषर की साफ सफाई की गई, फिर मरीजों को निःशुल्क फल ,खाद्य सामग्री के साथ दवाइयां बांटी गई और जांच भी कराई गई।दर्जनों मरीजो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया टाइफाइड,शुगर,ब्लड प्रेशर इत्यादि की निःशुल्क जांच की गई। डॉ0 सुनील ने कहा कि इस समय ज़्यादातर मरीज वायरल बुखार व सर्दी खासी से पीड़ित है ।वायरल बुखार व सर्दी खांसी से बचने के लिए साफ व स्वच्छ गुनगुना पानी का प्रयोग करें घरों के आस पास सफाई व्यवस्था बनाए रखें,और पास के सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाओं का सेवन करे।बाजार की चीजों को खाने से बचें।इस दौरान मंडल महामंत्री मनीष मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, मंत्री अमर नाथ मौर्य,बूथ अध्यक्ष आनंद केशरी सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।