वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार जा रहे हैं, जहां भागलपुर से देशभर के पात्र किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान’ की राशि जारी करेंगे। 19वीं किस्त के रूप में 9.80 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे।
इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से पीएम मोदी के दौरे की जानकारी साझा की। चौहान एक दिन पहले बिहार पहुंच जाएंगे, जहां वह मखाना उत्पादक किसानों से तालाब के किनारे चर्चा करेंगे।
कई योजनाओं की देंगे सौगात
बिहार दौरे पर पीएम मोदी दुग्ध उत्पाद संयंत्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रेल लाइन एवं रेलवे ओवरब्रिज आदि को लेकर कई कार्यक्रम भी संपन्न करेंगे। 2019 में शुरू इस योजना के तहत किसान सम्मान की 18वीं किस्त में 20,665 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अभी तक 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।