Friday, August 29, 2025

फूलवासी देवी मेमोरियल पी०डी० कान्वेन्ट स्कूल काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में विद्यालय से कुल 43 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया

फूलवासी देवी मेमोरियल पी०डी० कान्वेन्ट स्कूल काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में विद्यालय से कुल 43 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया

फूलवासी देवी मेमोरियल पी०डी० कान्वेन्ट स्कूल, गिलट बाजार वाराणसी में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में विद्यालय से कुल 43 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया और उनमे 10 बच्चों ने थाई बाकासँग में अमन यादव कक्षा-8 व मानवी तिवारी कक्षा-7 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दो बच्चे आदित्य यादव एवं साहन्वी सिंह ने सिल्वर मेडल तया, पाँच बच्चों ने कान्स्य पदक प्राप्त किया।

विद्यालय के हर्षिता पाण्डेय व हर्षवर्धन पाण्डेय ने शतरंज खेल के भाग लेकर चौथे राउण्ड तक टुटे रहे और लगभग 32 बच्चों ने दौड़ व रस्सी कूद तथा चितकला प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की तरफ से भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावको ने काफी सहयोग किया और बच्चो के इस उपलब्धि पर विद्यालय अपने आपको को गौरवान्वित महसूस करता है।

 

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir