संस्थान बरेका द्वारा परिचर्चा का आयोजन संस्थान हाल में आयोजित किया गया जिसका विषय “आधुनिक भारत में
शिक्षक की भूमिका “रहा ।इस पर चर्चा के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार सिंह,सचिव संस्थान ने माॅ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब हम तरंगों का उपयोग करते हुए अध्ययन कर रहे हैं और करा रहे हैं तब शिक्षकों की भूमिका के साथ-साथ पढने वाले की भी जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है ।क्योंकि आज के आधुनिक युग के साधनों का उपयोग कर पढ़ने वाले उसका सकारात्मक उपयोग ही करें यह सुनिश्चित करना जरूरी है। इस अवसर पर संस्थान के उप सचिव अरविंद तिवारी, संयुक्त सचिव रवींद्र प्रसाद यादव, उप संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश राय ,पुस्तकालय सचिव आनंद राय, शैक्षिक सचिव रमेश चंद्र के अलावा संदीप तिवारी, सूर्यकांत ,एस भारती, मिथिलेश, हिमांशु ,दुर्गेश ,मधु यादव, सुधा यादव ,अमन प्रजापति, अभिषेक कुमार इत्यादियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री राहुल यादव ने तथा अंत में धन्यवाद का ज्ञापन श्री मनोज कुमार सिंह ने किया