Friday, August 29, 2025

दबंगों ने किया अवैध कब्जा, प्रशाशन ने खड़े किए हाथ

दबंगों ने किया अवैध कब्जा, प्रशाशन ने खड़े किए हाथ

फतेहपुर / सुल्तानपुर घोष
थाना क्षेत्र के ग्राम गोदाम पर, ग्राम सभा कूंधन की निवासी महिला पिछले 3 साल से सरकारी महकमों के लगा रही चक्कर।
दबंगों को है कुछ सत्ताधारी नेताओं का सपोर्ट जिसके चलते प्रशाशन भी कोई कार्यवाही नही करता।
दबंग खुलेआम देते हैं धमकियां! कहते हैं कि जमीन तो इन्हीं की है परन्तु कब्जा नही हटाएंगे।
सी एम से लेकर डी एम तक व थाना से लेकर तहसील दिवस तक हर जगह शिकायत दर्ज करा चुकी महिला।
बताते चलें कि महिला प्रमिला देवी ग्राम गोदाम पर , ग्रामसभा कुंधन , थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर की निवासिनी है।
महिला के पास गांव में ही एक भूमिधरी जमीन है जो कि महिला के नाम है।
उस जमीन को दबंगों ने जबर्जस्ती कब्जा कर रखा है व जानकारी करने पर कहते हैं कि यह शर्मा की बस्ती है हम यहां तेलियों की जाति को नहीं बसने देंगे ।
इसी कारण से महिला तीन साल से अधिक समय से काट रही है सरकारी दफ्तरों के चक्कर।
अभी तक कोई भी सुध लेने वाला नही पहुंचा। लेखपाल से सांठगांठ करके दबंगों ने तालाब से लेकर भूमिधारी जमीन पर कर रखा है कब्जा।
देखना यह है कि कब तक कोई सुनवाई नही होती?

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir