हाई वोल्टेज से फ्रिज कूलर सहित घरेलू सामान की क्षति।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमशीला में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बीना बस स्टैंड में आंधी तूफान उठने से लूज 2 तारों के टक्कर से घरेलू लाइन में हाई वोल्टेज उतर गया जिससे दर्जनों घर के कूलर, पंखा, टीवी ,बल्ब आदि का नुकसान हुआ |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना बस स्टैंड में शनिवार को शाम 7 बजे तेज आंधी तूफान उठाने से हाई वोल्टेज के तार आपस मे झूलने लगा | तार के आपस में झूलने के कारण हवाई करंट एक-दूसरे में स्थानांतरण हो गया | अचानक हाई करंट होने से दर्जनों घर में लगे कूलर, पंखा, बल्ब, फ्रिज आदि उपकरण जल गए जिसमें लाखों की क्षति हुई | लोगो का कहना है कि बीना बस स्टैंड में महीनों से तार टाइट करने हेतु एचडी पोल रोड पर रखा हुआ है | विभाग द्वारा यह आश्वासन मिला था कि हफ्ते 10 दिन के अंदर पोल गढ़ जाएगी जिससे झूल रहे तार टाइट हो जाएंगे, परंतु आज लगभग 4 से 5 माह हो गए विभाग इसके लिए टाइम नहीं निकाल पा रही है और रोड पर पड़े पोल दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है वहां पर उपस्थित दिलीप, अनिल अग्रहरी, राम कुमार, विनोद, धर्मेंद्र, राजू , सरफराज, योगेंद्र विश्वकर्मा लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द पोल लग जाने से तार ऊपर हो जाएगी और लोग सुरक्षित हो जाएंगे |