दो साल से खतौनी वितरण बन्द,आम जनमानस परेशान,
ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र,
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के मझिली गांव की खतौनी का वितरण न होने से आम जनमानस परेशान हैं। बताते चलें कि मझिली गांव सन दो हज़ार तेरह में सर्वे में गजट हुआ।सर्वे के उपरांत मझिली व मुसरधारा दोनों गांव चकबंदी प्रक्रिया हेतु शासन द्वारा गजट हुआ। जिसमें मझिली गांव की चकबंदी लगभग दो वर्ष पूर्व पूर्ण कर ली गईं। तदुपरांत सम्पूर्ण अभिलेख चकबंदी विभाग घोरावल द्वारा घोरावल तहसील में दे दिया गया। अब दो वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत भी नई खतौनी अब तक नहीं बन पाई है। जिसके लिए राम अनुज धर द्विवेदी,शिव कुमार, तुलसीदास गणेश,इनरमन, सहित अनेक ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शनिवार को प्रार्थना पत्र दिया। इसके पूर्व तहसीलदार व उपजिलाधिकारी घोरावल से लिखीत व मौखिक रूप से भी इस समस्या को कहीं गई। लेकिन अब तक खतौनी वितरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है । इसके लिए अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से मौखिक रूप से अवगत कराया,तो उन्होंने अधिनस्त से जानकारी ली तो बताया गया कि खतौनी लिखकर राजस्व परिषद भेजी गई है। राजस्व परिषद से वापस आने पर ही वितरण हो पाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार खतौनी लगभग दो महीने से राजस्व परिषद भेजी गई है जो अब तक वापस नहीं आ पाई है। खतौनी वितरण न हो पाने से किसान व आम जनमानस काफी परेशान हैं।और अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रीन कार्ड,खाद बीज,किसान सम्मान योजना, धान गेहूं की बिक्री सहित तमाम कार्य बाधित है। इस सम्बन्ध में गांव के किसान व आम जनमानस सम्बंधित अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि उक्त गांव की खतौनी का वितरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर जनहित में खतौनी वितरण जल्द से जल्द शुरू कराया जाय, जिससे लोगों को अपना कार्य करने में सुगमता हो।