*चंदौली : जनपद चंदौली के सदर कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 5 शिकायतें मिली, संबंधित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए समुचित निस्तारण का निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने थाना दिवस में फरियादियों की एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनी।* ग्राम-सलेमपुर में ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर जांचोपरांत अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराया जाए साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराया जाना सुनिश्चित करें। अरविंद कुमार मौर्य ग्राम दरवेशपुर द्वारा शिकायत किया गया कि पूर्व से चली आ रही गली को रामाशीष पुत्र हरदेव द्वारा चहार दिवारी तोड़कर गली को अतिक्रमण कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।