संदिग्ध हाल मे नीम के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, मचा कोहराम
सोनभद्र (विनोद मिश्रा )
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लिलासी गांव में शनिवार की सुबह एक किशोर का नीम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लिलासी निवासी सुनील हलुवाई के पुत्र सूरज(16) का शव शनिवार की सुबह लिलासी जंगल में नीम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। अलसुबह स्वजनों को जब घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक कल शुक्रवार को शाम चार बजे तक मृतक को देखा गया था। इसके बाद से ही रात्रि में देर रात तक पता नही चला।आज शनिवार को प्रातः जंगल में किशोर का शव पेड़ पर लटका हुआ देख परिजन अवाक रह गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजा दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।बता दें कि मृतक के पिता के चार संतानों में सूरज इकलौता बेटा था।