शक्तिनगर थाने पर कुल 59 पुराने कबाड़ वाहनों को किया गया निलाम –
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सोनभद्र जिले के शक्ति नगर थाने पर रविवार को पुराने वाहनों के सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया के तहत पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सभी पुराने (कबाड़) वाहन स्क्रैप की निलामी फेज 05 फर्म प्रथम में गणेश इंटरप्राइजेज, द्वितीय में जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर, तृतीय किंजा इंटरप्राइजेज, चतुर्थ अंबे एसोसिएट व पंचम मां शीतला ट्रेडर्स के कारोबारियों ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें 59 वाहनों की कुल सरकारी बोली एक लाख 72,500 रुपये निर्धारित की गई थी । निलामी की बोली 2,41000/ पर जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर जिनके द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाई गयी निलामी ली गयी।निलामी की प्रक्रिया के दौरान उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल,आरआई आरटीओ आलोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्रा तथा आमजन मानस मौजूद रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari