Friday, August 29, 2025

रक्षाबंधन से एक दिन पहले मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल ने संभाली कमान बहनों की खुशियों की रक्षा में पुलिस की चौकसी

रक्षाबंधन से एक दिन पहले मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल ने संभाली कमान बहनों की खुशियों की रक्षा में पुलिस की चौकसी

 

रिपोर्ट शुभम् पटेल

वाराणसी/-राजातालाब जब घरों में बहनें राखी की थाली सजाने में जुटी थीं,मिठाइयों की खुशबू हर आंगन में फैल रही थी,तब मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल और उनकी टीम त्योहार को सुरक्षित बनाने के लिए सड़क-रास्तों पर सतर्क नजर आए।साकेत पटेल ने कहा “रक्षाबंधन का त्योहार केवल राखी बांधने का दिन नहीं,बल्कि सुरक्षा और विश्वास का त्योहार है।हम चाहते हैं कि हर बहन निडर होकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सके।यही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”उनके जवानों के साथ लगातार गश्त करते हुए चेहरों पर गंभीरता और जिम्मेदारी की झलक साफ दिख रही थी।हर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र की निगरानी करते हुए उनकी कोशिश थी कि त्योहार की खुशियाँ कहीं भी खतरे में न पड़ें।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सतर्कता की भरपूर सराहना की।एक बुजुर्ग महिला ने कहा,“जब पुलिस इतनी चौकसी से हमारी रक्षा करती है,तो हम मन से त्योहार की खुशियाँ मना पाते हैं।”यह त्योहार भले ही रिश्तों की मिठास को बयां करता हो,लेकिन इसके पीछे सुरक्षा की यह कवच भी उतना ही महत्वपूर्ण है।मातलदेई की सड़कों पर चौकी प्रभारी साकेत पटेल और उनकी टीम की यह सतर्कता यह दर्शाती है कि त्योहार की खुशियों को बनाए रखने के लिए उनके कंधों पर एक बड़ा जिम्मा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir