Friday, August 29, 2025

प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन निर्वाचित सोनभद्र

प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन निर्वाचित
सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 20वें प्रांतीय अधिवेशन अग्रसेन विध्यालय, मोती नगर,लखनऊ में संपन्न हुआ। 13- 14 मार्च को अग्रसेन विद्यालय में चुनाव हुआ। इसमें निर्विरोध बनवारी लाल कंछल प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित। वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि निर्वाचित।सोनभद्र प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री पवन कुमार जैन,कोन निवासी प्रदेश सह मंत्री राजू गुप्ता निर्वाचित। प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश से 93 जिलो से व्यापारी पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शिव सांवरिया थे। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि आज हमने सरकार से जो भी मांग रखी शतप्रतिशत पूरी हुई। अब हमारी मांग पत्र सदन में रखी है, सर्वसम्मति से पास करें, जिसमें जी एस टी में जुर्माना की राशि एक लाख, दो लाख व तीन लाख हैं उसे 5 हजार 10 हजार व 15 हजार किया जाए। सरकार ने जी एस टी में अपनी खामियों को सुधार बार बार किया, हमारे व्यापारी इतने पढ़ें लिखें व कानून के ज्ञाता नहीं हैं, उन्हें भी भूल सुधार का मौका मिलना चाहिए। बाट माप विभाग को दलालों से मुक्त कराया जाय। 40 रुपए का मीटर पर मोहर लगवाने का 200 रुपए लिए जाते है। खाद्य व रसद विभाग पैक सैम्पल लें,पैकिंग करने वाली कम्पनी को पार्टी बनाया जाय,व्यापारी को गवाह। वैट का 17-18 के केश के नाम पर धन उगाही हो रही हैं,31 मार्च समय सीमा को तीन माह और बढ़ाया जाय । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का 2023 में 50वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक जनपद में वृहद व्यापारी सम्मेलन होगा।अभी से आप लोग अपने जनपद में तैयारी शुरू कर दें।

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir