राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन सोनभद्र द्वारा मंडी समिति रोबेर्टसगंज के प्रांगड़ में ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार गाव के विकास की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है । अगर ग्राम प्रधान विकास की जिम्मेदारी में रुचि नही लेगा तो गावों का विकास नही हो सकता।आज जिस प्रकार से इस सम्मेलन का आयोजन ग्राम प्रधान संगठन द्वारा किया गया यह काबिले तारीफ है। और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आशा करता हूँ ताकि सामूहिक रूप से ग्राम प्रधानों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हो सके। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपी नाथ गिरी ने कहा कि आज गाव में नए चुनाव हुए हैं। और ग्राम प्रधान नए चुनकर आये हैं शाशन प्रशाशन के निर्देशानुसार रात दिन एक करके अपने अपने संसाधनों से कार्य को करा रहे हैं। किंतु उनकी लागत बिचौलिए खा जा रहे हैं । यदि शाशन प्रशाशन इस पर ध्यान नही दिया तो लगभग सभी गावों का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। इसके साथ ही इनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है जिसकी वजह से आये दिन ग्राम प्रधानों के साथ छुटभैया नेता दुर्बयवहार कर रहे हैं। इस ओर भी प्रशाषन को ध्यान देना होगा । ग्राम प्रधानों का जब सम्मान होगा तभी गावों का विकास हो सकेगा।इसी के साथ ही 21 सूत्रीय ज्ञापन जिसमे मुख्य रूप से 73 वां सविधान संसोधन रहा । मुख्य अतिथि को सौंपा गया। समेम्म्लन में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह,प्रदेश महासचिव घनश्याम पांडेय,मंडल अध्यक्ष लाल देव दुबे,वाराणसी से शिवशंकर दुबे, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, जिला प्रभारी मोहन पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह, जुबेर आलम, वीरेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, नीरज सिंह, सूर्यकांत सिंह, राम सजीवन, दिनेश यादय, विजय शंकर, सहित लगभग 500 ग्राम प्रधान शामिल हुए।
Up18news se chandramohan Shukla ki report