Friday, August 29, 2025

जाल्हूपुर में पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन*

चिरईगांव। विकास खण्ड के ग्रामपंचायत जाल्हूपुर में शनिवार को पशुपालन विभाग की ओर से पं दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया।मेले में बड़े व छोटे कुल 682 पशुओं का जॉचकर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।

पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा० आर ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल व सीवीओ डा०बीपी पाठक के निर्देश पर ग्रामपंचायत जाल्हूपुर में पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 8 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान,13 बकरों का बधियाकरण, 29 पशुओं का गर्भधारण जांच किया गया।491 पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु कीड़े की दवा वितरित की गयी। 118 पशुओं को गोटपाक्स की वैक्सीन लगायी गयी।पशुपालकों को के० सी०सी० (किसान क्रेडिट कार्ड) और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरुक किया गया। इस तरह कुल 682 पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।पशु मेले में डा० सुधांशु सिंह,फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय, दुर्गेश सिंह,सतीश सिंह,पराग से गौतम पाण्डेय, पैरावेट राजन सिंह, रोहित,प्रशांत,पशुपालक अनमोल सिंह,पारस,बाबूलाल,ओमप्रकाश, नथुनी,रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir