Friday, August 29, 2025

11 हजार तिरंगा 42 स्वयं सहायता समूहों ने बनाए

चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में मंगलवार से प्रारंभ होकर स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा अभिमान’ को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ब्लाक के बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने बताया कि ब्लाक में कार्यरत 42 स्वयं सहायता समूहों ने कुल 11 हजार राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर सौंप दिया। राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी सोमवार को गांवों में परिवारों की संख्या के आधार पर ग्राम प्रधानों को किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि मंगलवार से ग्राम वासियों के घरों पर तिरंगा हर हाल में लगवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, संगीता सिंह  अनीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir