किसान की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर रहे मनबढ़ लोग
मड़िहान मिर्जापुर
मड़िहान तहसील अंतर्गत गांव देवरी कला में मोहरा देवी पत्नी बेचई सिंह की जमीन है जिसको मनबढ़ किस्म के लोग गुंडइ व दादागिरी के बल पर तारबंदी से अवैध कब्जा कर लिए हैं किसान को जब पता चला तब किसान जाकर के मना किया तो मन बढ़ लोग कहने लगे कि यह जमीन हमारी है आपकी नहीं है आप अपनी जमीन को कहीं और जाकर के खोज लीजिए और बद्दी बद्दी गाली देने लगे और जान से मार देने की धमकी भी देने लगे जिससे बुजुर्ग किसान परेशान होकर आज उप जिलाधिकारी मड़िहान मिर्जापुर महोदय के पास अपना एप्लीकेशन दिया उच्च अधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे की शांति बनी रहे न्याय होगा