जौनपुर में मिले खतरनाक मछ्ली शकर माउथ कैटफिश
जौनपुर. अमेरिका की अमेजन नदी में मिलने वाले खतरनाक मछली माउथ केट फिश मछली मिलने के बाद हड़कंप
ब्यूरो नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
*हजारों किलोमीटर दूर साउथ अमेरिका के अमेजॉन नदी में पाई जानी वाली सकर माउथ*
*कैटफिश का जौनपुर की गोमती नदी में मिलने का दावा किया जा रहा है,*
*जितना ज्यादा आश्चर्य पैदा करने वाला है, उतनी ही चिंता वैज्ञानिकों के लिए खड़ी करने वाली भी है,*
*मछली की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।*
*बक्सा में मिलने का दावा किया जा रहा है*