Friday, August 29, 2025

पुलिस उपाधीक्षक ओबरा श्री वर्मा के गैर जनपद स्थानांतरण पर मातहतों ने दिया भावभीनी विदाई

पुलिस उपाधीक्षक ओबरा श्री वर्मा के गैर जनपद स्थानांतरण पर मातहतों ने दिया भावभीनी विदाई

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जनपद सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी रहे भास्कर वर्मा का स्थानांतरण ग़ैर जनपद वाराणसी हो जाने पर आज ओबरा थाना परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लंबे समय से निर्विवाद कार्यकाल व्यतीत करने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री भास्कर वर्मा अपने सरल स्वभाव व मृदुभाषी स्वभाव के कारण अपने कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों व जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।श्री वर्मा एक ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो शालीनता पूर्वक सभी पक्षों की बातों को सुनते थे। श्री वर्मा अन्य पुलिस अधिकारियों की तरह बातों ही बातों में गरम नहीं होते थे। तत्पश्चात भरसक सभी के रजामंदी से सुलह समझौते को प्राथमिकता देते थे।

 

श्री वर्मा पुलिस अधिकारी होते हुए भी जनता व विभाग के बीच अपने सरल स्वभाव के कारण लोकप्रिय थे। श्री वर्मा जी अपने कार्यकाल में किसी को भी अनावश्यक रूप से फसाने का कभी भी प्रयास नहीं करते थे। इस कारण भी सोनभद्र में एक ईमानदार व निर्विवाद पुलिस अधिकारी के रूप में याद किए जाएंगे। श्री वर्मा के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह में सम्मानित किए गए। इसके बाद क्षेत्राधिकारी श्री वर्मा अपने उद्बोधन में क्षेत्र के तमाम उपस्थित पुलिस कर्मचारी व क्षेत्र के सम्मानित व पत्रकारों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद श्री वर्मा नई तैनाती जनपद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गोयल, सुशील कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, के यन सिंह, संतोष राय, महेश अग्रहरी, नीरज भाटिया, राकेश अग्रहरी, मुस्ताक अहमद, अमित मित्तल, मोनू गुप्ता, थानाध्यक्ष जुगल, राकेश सराय चौकी प्रभारी कोबरा, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, श्री राम यादव सहित समस्त ओबरा थाना पुलिस कर्मी आदि लोग उपस्थित थे

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir