लापरवाही:बाजार वासियो के घर के भीतर सहित बाहर जमा सीवर का गंदा पानी जिम्मेदार बेपरवाह डेंगू टाइफाइड का बना भय फैल सकती है महामारी
वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत रानी बाजार राजातालाब में बाजार वासियो के घरों के भीतर सहित बाहर जमा सीवर का गंदा बदबूदार बजबजाता हुआ पानी महामारी फैलाने का दावत दे रहा है, वाराणसी में इन दिनों डेंगू व टायफाइड के मरीजो के संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होते देखने को मिल रही है जिसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा व ब्लाक के आला अधिकारियों कर्मचारियों को कुछ भी नही दिखाई दे रहा है,फैली गंदगी व जमा सीवर के पानी के वजह से लोगो में आक्रोश व्यापात है।जमे सीवर के गंदे पानी के वजह से वायरल फीवर,डेंगू और चिकनगुनिया फैलने का भय सता रहा है।स्थानीय लोगो का आरोप है कि कई परिवारों में संक्रामक बीमारियों के पैर पसारने के बावजूद प्रशासन बचाव के कोई उपाय नहीं कर रहा है।वही क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े गन्दे पानी और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं,नालियां कचरे से भरी हुई हैं। अनेक जगह पानी जमा होने से व्यापक तौर पर मच्छर पैदा हो रहे है।राजातालाब के अनेक मोहल्लों में गंदगी का आलम है। राजातालाब चौराहा,रथयात्रा मार्ग,पंचक्रोशी मार्ग,कचनार गाँव सहित अनेक मोहल्लों में सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं।मच्छर पनपने से बीमारियां के फैल रही है।स्थानीय लोगो का आरोप है,कि यहाँ नालियों की सफाई बारिश के पहले सफ़ाई नहीं की गई है।इस कारण नालियां गंदगी से पटी हुई हैं।इनमें पानी एक जगह जमा हो गया है।इस पानी में मच्छर भी पनपने लगे हैं।हालांकि अब बारिश का मौसम नहीं है।इसके बावजूद यहाँ अनेक जगह ऐसी हैं,जहां जलभराव है।यह जलभराव नालियों और सीवर के ओवरफ्लो होने की वजह से लोगों के घरों मे सीवर का गंदा पानी जमाव हो रहा है।जिसके कारण यहां मच्छर पैदा होने लग गए हैं।वही साफ-सफाई के मामले में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी उदासीन हैं।सरकारी विभाग में अनेक जगह साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसी दिन इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतर कर आंदोलित करने के लिए वह बाध्य होंगे।
✍️ UP 18 NEWS से शुभम शर्मा की रिपोर्ट