खेल-कूद के प्रति प्रेरित कर युवाओं को करेंगे नशामुक्त-वंशी धर पाण्डेय
सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल के ग्राम भरसही के अध्यक्ष वंशी धर पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भरसही में नव युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के सदस्यों को जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया।खेल सामग्री पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि खेलने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मस्तिष्क का विकाश होगा। वहीं युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि निश्चय ही हमारे पंचायत इकाई के अध्यक्ष वंशी धर पाण्डेय एंव उनकी टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और युवाओं को खेल-कूद के प्रति लगातार अभी प्रेरित कर रहे हैं।उनके इसी कार्य को देखते हुए उन्हें आज प्रोत्साहन स्वरूप खेल कूद का सामान वितरण किया गया है।इस मौके पर रवि, वंशी धर पांडेय,प्रतिमा शुक्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report