Varanasi Breaking
धर्म की नगरी काशी यानी कि वाराणसी में लाल सिंह चड्ढा फिल्म जिसमें अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान है उसका विरोध लगातार चल रहा है और सिनेमाघरों में दर्शकों का सन्नाटा फैला हुआ है बताते चलें कि सिनेमा हालों की दशा इस समय ऐसी हो गई है कि लोग लाल सिंह चड्ढा फीचर फिल्म को इस तरीके से विरोध कर रहे हैं कि दूसरी फीचर फिल्म भी देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच रहे हैं मॉल्स खाली पड़े हुए हैं और बाई काट की जो अपील लाल सिंह चड्ढा फीचर फिल्म की सोशल मीडिया पर हो रही थी ,वह बिल्कुल सही साबित हो रही है और लाल सिंह चड्ढा अब एक असफल फीचर फिल्म साबित होती नजर आ रही है आपकी तरफ
धर्म की नगरी काशी में नही थम रहा आमिर खान का विरोध
सिनेमा घरों के बाहर अमीर खान के खिलाफ बांटे गए पर्चे
एनाउंसमेंट कर फिल्म का बहिष्कार की अपील
युवा भारती काशी के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान का जलता पोस्टर
अमीर खान के लाल सिंह चढ्ढा फिल्म को न देखने की गई अपील