कागज पर कार्य करता करता है जोगनी का सफाई कर्मी-रत्नेश सिंह प्रधान
ग्राम पंचायत में सफाई अभियान का टोटा।
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
करमा ब्लाक अन्तर्गत जोगिनी ग्राम पंचायत का सफाई अभियान का टोटा,सफाई कर्मी का काम सिर्फ कागजों तक सिमटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगनी में तैनात सफाई कर्मचारी सिर्फ कागजों तक सिमिट कर रह गया है।ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह ने बताया कि गांव में दो महीने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।कागज में सफाई कर्मी तो है, परंतु गाँव में आना उचित नहीं समझता।ऊची पहुंच होने के कारण ब्लाक स्तर पर सूचना देने के बावजूद गांव में नहीं आता आखिर क्यों?समझ से परे है?सफाई कर्मचारियों के न होने या न आने से दो माह से स्वच्छता का कार्य बाधित हो गया है। अटैच मेन्ट समाप्त हो गया, पिछले महीने में दीपावली पर्व को देखते हुए सामुहिक सफाई अभियान चलाया गया था।हर गांव को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का लक्ष्य था, परंतु केवल कागज पर सिमिट कर रह गया। इस सन्दर्भ में खंड विकास अधिकारी करमा से वार्ता कर जानकारी चाही गयी तो उनके द्वारा समस्या के समाधान की बात कही गयी।ग्रामीण व ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है।