हौशला बुलंद युवक ने कृष्णा ट्रेडर्स शॉप से एप्पल मोबाइल फोन पर फेरा हाथ,तस्बीर हुई कैमरे में कैद।
करमा, सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय थाना से चंद कदम पर स्थित कृष्णा ट्रेडर्स शॉप की दुकान से ग्राहक बन गया हौशला बुलंद युवक ने एप्पल मोबाइल फोन पर फेरा हाथ ,जिसकी तस्बीर हुई कैमरे में कैद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाने के चंद कदम पर सुरेश द्विवेदी की कृष्णा ट्रेडर्स की बहुत बड़ी दुकान है जहाँ हर कोने कोने पर कैमरे लगाये गए हैं।एक युवक ग्राहक बन कर एग्रीकल्चर सम्बन्धित दुकान से सामान लेने गया।दुकान मालिक लंच करने के लिए कमरे में चले गए अवसर का लाभ लेते हुए निडर होकर युवक ने मोबाइल फोन पर हाथ साफ करते कैमरे में कैद हो गया।मजे की बात यह है कि फोन को स्विच ऑफ कर फरार हो गया।कहा गया, कहा का है, क्या नाम है समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।यहाँ ,आँख से काजल चुराने वाली कहानी चरितार्थ हो गई। भुक्तभोगी भोगी करमा थाने में तहरीर देकर मोबाइल फोन के लिए गुहार लगाई है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नम्बर को सर्विलांस पर लगाने जा रहे हैं, जल्द चोरी करने वाले को पकड़ लिया जायेगा।चर्चा की मानें तो युवक के पकड़े जाने पर क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा किया जा सकता है।पुलिस अपने मिशन पर जूट गई है।
इधर भुक्तभोगी द्वारा भी अपने तरह से युद्ध स्तर पर खोजबीन शुरू कर दिया गया है।