Friday, August 29, 2025

मोबाइल चोर गिरफ्तार

मोबाइल चोर गिरफ्तार
सोनभद्र (चन्द्र मोहन शुक्ला/बी एन यादव)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को सुबह नौ बजे दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया। लक्ष्मण नगर निवासी सीमा ने चोपन थाने मे तहरीर देकर बताया की मेरे घर से मोबाइल चोरी कर ली गई है, चोरी की तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर डाला पुलिस चोर की तलाश में जूट गई, डाला पुलिस नगर मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में गश्त हेतू निकली तो मुखबीर से मोबाइल चोरो की सूचना प्राप्त हुई सेवा सदन मोड़ के पास चोरी की गई मोबाइल लेकर खडे है, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स पहुच गए और मौके से दो युवको को पकड़ कर तलाशी के दौरान चोरी की गई एक मोबाइल बरामद हुई, पकड़े गए युवको ने क्रमशः अपना नाम सुर्यभान वंसल पुत्र बलवंत वंसल निवासी लगड़ामोड़ थाना चोपन जनपद सोनभद्र व खुर्शीद आलम पुत्र शमसूद्दीन आलम निवासी डाला मस्जिद के पास,डाला थाना चोपन का निवासी बताया।डाला पुलिस ने पकडे गए युवको के खिलाफ धारा 380 व 411 के तहत मुकदमा पजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। इस दौरान डाला पुलिस हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 पुनित सिंह मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir