गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 3 नवम्बर से 10 नवम्बर तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में प्रदेश प्रभारी/राज्य सभा सांसद संजय सिंह व काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह के निर्देशन में ‘गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ यात्रा’ सोनभद्र संगठन के नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में जिलाध्यक्ष रमेश गौतम की अध्यक्षता एवं राजकुमार मौर्या के नेतृत्व में संपन्न हुई।
यात्रा पुलिस लाइन के पास वार्ड नंबर 1 से मुख्य बाजार होते हुए कोल्हुआ नई बस्ती वार्ड नंबर 6 के पास समाप्त हुई।
यात्रा में समर्थकों के हाथ में तख्तीयों व बैनर के साथ ‘जीतेगी आप तो-शहर होगा साफ’ ‘साफ शहर चाहिए-तो झाड़ू चलाइये-आप को लाइए’, ‘मोहल्ला क्लिनिक चाहिए-तो आप को लाइए’, ‘भ्रस्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल’ जैसे नारे गुंजते रहे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्र.महासचिव अनवर अली अंसारी, वि.स.संरक्षक राजेंद्र मौर्य, श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परदेसी पटेल, दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष, प्रेम सिंह, प्रेमनाथ, विमलेश कुमार सिंह, सोनी देवी, सुरेंद्र सिंह, रामअवतार मौर्य, नीरज पांडे काशी प्रांत उपाध्यक्ष, सुरेश शुक्ला, समीर खान,घमडी सिंह जिला सचिव, मनीष केसरी वि.स.वरिष्ठ कार्यकर्ता, रविंदर शंभू नाथ सहित सक्रिय पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
विजय कुमार विश्वकर्मा
संवाददाता – अनपरा