अंतर्राज्यीय ईनामिया बदमाशों से हुई मुठभेड़
प्रयागराज। बिहार के ज़िला औरंगाबाद निवासी कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ मुठभेड़ में गंभीर घायल।।
रूपया 50,000/- का ईनामिया,
अंतर्राज्यीय कुख्यात गैंग का सक्रिय बदमाश,
और, 22/23 अप्रैल की रात ग्राम खेवराजपुर में घटित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या वाले मामले में
वाण्टेड बदमाश चिंटू खरबार
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गंभीर घायल हुआ है। दवा इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।
यह बदमाश ग्राम व थाना बारून, ज़िला औरंगाबाद, बिहार का निवासी है।
*कुख्यात एवं दुर्दांत बदमाश का नाम व विवरण*
चिंटू खरबार पुत्र जीतलाल खरबार, ग्राम व थाना बारून, ज़िला औरंगाबाद
विगत 22/23 अप्रैल की रात थाना थरवई क्षेत्र के खेवराज पुर में घटित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में मोस्ट वाण्टेड चल रहा था। 50 हज़ार का ईनाम रखा गया था