नेशनल कराटे खिलाड़ी रोशन मौर्य का आकाश कराटे एकेडमी पहाड़िया वाराणसी में सम्मान समारोह
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित अंडर 21 सीनियर 4 चौथा KIO राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 दिनांक 26 से 29 मार्च 2025 स्थान गचीवावली इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित किया गया था जिसमें जिसमें 28 स्टेट की टीम में और भारतीय फोर्सज टीम में प्रतिभाग की थी जिसमें रोशन मौर्य ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए -61 किले भारवर्ग में रजत पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया पदक जीत कर जनपद आगमन पर रोशन मौर्य के लिए आकाश कराटे एकेडमी पहाड़िया वाराणसी में सम्मान समारोह आयोजन किया गया था कार्यक्रम के अवसर पर कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारी ने माला पहनकर अंग वस्ल व ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के कामना की सम्मान समारोह के इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कंचन गुप्ता कोषाध्यक्ष, श्री आशीष भारद्वाज महासचिव, श्री दिनेश भारद्वाज उपाध्यक्ष, मंजय गुप्ता, अनिल मौर्य, विक्रम गुप्ता, सुरेश पाल, दिलीप भारद्वाज, मनीष मौर्य, रोशन यादव, रोशन प्रसाद, अजित पटेल, शाश्वत चतुर्वेदी, जितेन्द्र भारद्वाज प्रेम प्रकाश पाल, आशुतोष, तन्मय तिवारी, आर्यन पटेल, सौरभ यादव, शिवम विश्वकर्मा विशाल भारद्वाज, अंकित यादव, विजय भारद्वाज आदि खेल प्रेमी उपस्थित
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट