*ग्राम प्रधान डोड़हर ने की अलाव की व्यवस्था,लोगों को ठंड से मिली राहत*
बीजपुर/सोनभद्र। पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज बदलने से शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया।हाड़कपाती ठण्ड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है दिन में धूप निकलने से लोगों को ठण्ड से कुछ राहत जरूर मिल रही है लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ जा रही है जिससे कंपकपाती ठंड में लोग अपने घरों में दुबके नजर आ रहे है दैनिक दिनचर्या के आवश्यक कार्यों से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसी हाड़कपाती ठंड में राहगीरों का सहारा सिर्फ अलाव ही है भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए ग्राम प्रधान डोड़हर के पी पाल द्वारा अपने ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई।जिससे ग्रामीणों को इस भीषण शीतलहर के प्रकोप से राहत मिल सके। ग्राम प्रधान ने बताया कि डोड़हर गेट ,पुनर्वास द्वितीय समेत ग्राम सभा मे विभिन्न स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी गिराया गया है शेष स्थानों पर जहाँ भी जरूरत होगी वहाँ अलाव की व्यवस्था की जाएगी।ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।