काशी वासियों को गंगा बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों के लिए अच्छी खबर
गंगा बाढ़ अपडेट : आखिरकार घटने लगा जलस्तर, केंद्रीय जल आयोग ने जारी किया अगले 5 दिन का पूर्वानुमान
वाराणसी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने लगा है। गुरुवार दिनभर स्थिर रहने के बाद केंद्रीय जल आयोग की शुक्रवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट में पानी 4 सेंटीमीटर तक घट गया है। वाराणसी में गंगा का वर्तमान जलस्तर 72.28 मीटर है जोकि फिलहाल खतरे के निशान 71.26 मीटर से 1 मीटर से अधिक है। हालांकि अच्छी बात ये है कि केंद्रीय जल आयोग ने अगले पांच दिन के पूर्वांनुमान में इसमें तेजी से कमी आने की बात कही है।
बता दें कि गुरुवार को दिनभर गंगा का जलस्तर 72.32 मीटर पर स्थिर रहा। वहीं शुक्रवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट में पानी 4 सेंटीमीटर घट गया है। बीते 24 घंटे में वाराणसी में 2.0 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है। 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर घट रहा है।
केंद्रीय जल आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन में गंगा का जलस्तर खतरे के लाल निशान 71.26 मीटर से नीचे आ जाएगा, जबकि पांचवें दिन इसके चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से नीचे आ जाने की संभावना जतायी जा रही है।
अगले पांच दिन का पूर्वानुमान
गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई और जमीनी दौरा किया था। इसके बाद शाम को सर्किट हाउस में वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और भदोही के अफसरों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने सभी को सचेत किया था कि सितंबर माह तक बाढ़ को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरती जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश हो या उत्तराखंड, कहीं भी मौसम में परिवर्तन और अत्यधिक बारिश होने पर उसका सीधा असर इन चार जिलों पर जरूर पड़ता है, इसलिये बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में रहना होगा। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित एक एक परिवार तक राहत पहुंचाने के लिये प्रशासन को दिशा निर्देश भी दिया है।