Friday, August 29, 2025

अप्रेंटिस साक्षात्कार का हुआ आयोजन

अप्रेंटिस साक्षात्कार का हुआ आयोजन,

सोनभद्र (विनोद मिश्रा)

घोरावल मे आज बुधवार को राजकीय आईटीआई विसुन्धरी में अप्रेंटिस साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें तेजस्वी संगठन व सहयोगी संस्थान जे सी सी के द्वारा सामूहिक साक्षात्कार का आयोजन हुआ l जिसमें इलेक्ट्रिकल, फिटर व आईटी ट्रेड के बच्चों का साक्षात्कार किया गया तेजस्वी संगठन की तरफ से साक्षात्कार अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाठक व जे सी सी संस्थान की तरफ धीरेन्द्र जायसवाल साक्षात्कार अधिकारी उपस्थित रहे। राजकीय आईटीआई की तरफ से अनिल कुमार मिश्र कार्यदेशक, एस जे सिंह कार्य निदेशक, आरडी मिश्र अनुदेशक,नीरज जायसवाल, बच्चा सिंह, राहुल विश्वकर्मा, जेसीसी व तेजस्वी संगठन के लोग मौजूद रहे l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir