थाना सारनाथ में नियुक्त आरक्षी निलंबित
थाना सारनाथ में नियुक्त आरक्षी त्रिलोकी भारद्वाज को विभाग की छवि धूमिल के आरोप में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया बताया जा रहा है कि मीडिया ट्विटर पर मंगलवार को अशोभनीय एवं अमर्यादित बातचीत के 01.16 सेकंड के महिला से दूरभाष पर वार्ता के वायरल वीडियो के छानबीन के क्रम में सहायक पुलिस उपायुक्त सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी की जांच में त्रिलोकी भारद्वाज को दोषी पाया गया तथा दोषी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट