Friday, August 29, 2025

प्रदेश की राजधानी में अपनी गायिकी का दीक्षा ने मनवाया लोहा।

प्रदेश की राजधानी में अपनी गायिकी का दीक्षा ने मनवाया लोहा।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

सोनभद्र आजादी के 75वी वर्षगाँठ पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति विभाग, संगीत नाटक एकेडमी एवं वाइब्रेट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित मेगा कंसल्ट में जनपद सोनभद्र के डाला नगर की युवा गायिका दीक्षा पटेल ने अपनी गायकी से सोनांचल को गौरवान्वित करने का काम किया है।

ज्ञातव्य हो कि उक्त मेगा कंसल्ट में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से एक -एक प्रतिष्ठित गायिकाओं का चयन किया गया था, जिसमे सोनभद्र जिले के डाला नगर निवासी दीक्षा पटेल ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रस्तुति देकर जनपद का नाम रोशन किया है। अपनी गायकी का लोहा मनवाने के लिए दीक्षा पटेल को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम संयोजिका वंदना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम जी के जीवन के विविध पहलुओं पर आधारित पारंपरिक गीतों की सुंदरतम प्रस्तुति 75 जिलों की चयनित गायिकाओं द्वारा दी गयी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह व विशिष्ट अतिथि नम्रता पाठक रही। इस मौके पर हजारों की संख्या में संगीत प्रेमियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।उधर सोनांचल की गायिका दीक्षा पटेल को सम्मानित किए जाने पर जनपद वासियों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir