ट्रक ने एक ही स्थान पर तीन बाइक को मारी टक्कर एक की दर्दनाक मौत
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना चौकी क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर- राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर बीना की तरफ से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया । उपस्थित लोगों कुछ दूर दौड़ाकर पकड़ लिया। दो बाइक सवार बाईक से कूदकर सुरक्षित अपनी जान बचाई ,परंतु तीसरे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक बाइक सवार खाड़िया बाजार का बताया जा रहा है। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुँचे मामले की सूचना स्थानिय पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेते हुए ट्रक को भी थाने ले गयी है मामले मे पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही मे जूट चुकी है। मृतक का नाम विकास जयसवाल पुत्र प्रदीप जायसवाल (38) वर्ष है। हिंदुस्तान लीवर मे सप्लायर का कार्य करता था।