जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया74 आजादी का अमृत महोत्सव।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
सोनभद्र के डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज,राजा शारदा महेश, ईश्वर प्रसाद महा विद्यालय देवरा राजा ,हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही ,मा विंध्यवासिनी इण्टर कॉलेज पांपी,हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज कसया, जे एस पी महा विद्यालय कसया, रजा मेमोरियल स्कूल पगिया,बाबा विहारी इण्टर कालेज में 74वें गणतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड करमा में प्रमुख सीमा देवी के द्वारा निर्धारित समय पर ध्वजा रोहण किया गया।इस अवसर पर डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भटिया के साथ शिवधारी शरण राय (पूर्व प्रधानाचार्य), डॉ. ए.एन. पाण्डेय, डॉ. संजय सिंह एवं सुनीता ने मनीष पांडेय प्रबन्धक, विनोद मिश्र प्रबन्धक, सर्वजीत मौर्य प्रबन्धक, राजेश कुमार मिश्रप्रबन्धक, डॉ0प्रसन्न पटेल, पंडित विपिन तिवारी भाजपा नेता व प्रबन्धक वी एन यादव द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,। ततपश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्य गीत प्रस्तुत किया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। डी ए वी की कक्षा 10वीं की छात्रा श्रेयांशी ने देशभक्ति कविता, अंतिमा ने हिंदी भाषण कक्षा द्वितीय के छात्र सम्यक शुक्ला ने संस्कृत भाषण एवं एकलेजी की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपरोक्त सभी विद्यालयों में सत्र 2021-22 में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनके अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया। डी ए वी में बतौर मुख्य अतिथि श्रीरॉय ने कहा कि भारतमाता के अमर सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हम गणतंत्रता का त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ देशसेवा एवं जिम्मेदारी के साथ भारतदेश के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारतमाता की सेवा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने की जज़्बा हमारे हृदय में होनी चाहिए। डॉ. संजय सिंह जी ने कहा कि इस गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हम सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस वजह से आज़ादी की हवा में साँस ले पा रहे हैं वह उन अमर शहीदों की देन है जिन्होंने अपनी चिंता न करते हुए देश को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि बाहरी शत्रुओं से सुरक्षा करने के लिए हमें अपने देश को आंतरिक रूप से मजबूत रखना होगा।
उक्त अवसर पर सभी प्रधानाचार्य ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालन में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम की तैयारी में सभी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।