प्रकृति विधान फाउंडेशन की कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत प्रकृति विधान फाउंडेशन की बैठक रॉबर्ट्सगंज नगर के नए बस्ती स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर प्रांगण में फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ। जिसमें विनोद शुक्ला को संरक्षक, प्रशांत शुक्ला उपाध्यक्ष, आशीष पाल सचिव, विष्णु सेठ संचार निदेशक, अजीत सिंह कोषाध्यक्ष, लालमन जायसवाल संगठन प्रभारी, आशीष कुमार मोदनवाल सलाहकार, राजेश्वर केसरी मुख्य सलाहकार, मोंटी थर्ड प्रबंधक एवं शिवधारी सरण राय और रमेश थरड को मार्गदर्शक बनाया गया। फाउंडेशन की बैठक में कई लोगों ने सदस्यता भी ली जिसमें चंचल थरड, मनीष केसरवानी, सौर्य केसरवानी, अनूप कुमार श्रीवास्तव आदि रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राज कुमार केसरी द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर उपहार स्वरूप उन्हें पौधा भेंट किया गया।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla