Friday, August 29, 2025

*मारकुण्डी घाटी में सीआईसीएफ जवानों से भरी रोड वेज बस खाई में जा गिरी, एक जवान की मौत, 13 अन्य घायल, मचा हड़कंप

*मारकुण्डी घाटी में सीआईसीएफ जवानों से भरी रोड वेज बस खाई में जा गिरी, एक जवान की मौत, 13 अन्य घायल, मचा हड़कंप

-घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद, दो वाराणसी रेफर

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

राबर्टसगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के चौथे मोड पर बीती में रात चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सीआईसीएफ के जवानों से भरी रोडबेज बस अनियंत्रित होकर तकरीबन 100 फीट खाई में जा गिरी। जिससे इस घटना में एक जवान की मौत हो गई,तथा 13 अन्य घायल हो गए। बता दें कि चुनाव ड्यूटी के लिए कुशीनगर जनपद से सीआईएसएफ जवानों को लेकर रोडवेज बस सोनभद्र के ओबरा विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे मारकुंडी घाटी के चौथे मोड पर उतरते समय बसअनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में कृष्ण वीर सिंह 45 वर्ष पुत्र जोगेंद्र सिंह,निवासी सलोनी, बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सीएमओ जिला अस्पताल पहुंचे गये । जिला अस्पताल में एम्बुलेंस से घायल आठ जवानों को लाया गया। जिसमें सीआईएसएफ विजश राठौर 32, एमएम वेग 45, के चन्द्रईया 32, एसएल नायक 40, टी बाला कृष्णा 35, रमेश 45, एस गौड़ा 50, रजनीश 35 वर्ष को भर्ती कराया। घायलों में जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए चिकित्सक ने सीआईएसएफ जवान टी बाला कृष्णा 35 वर्ष,हवलदार एम एम वेग 45 वर्ष को रेफर कर दिया। इसके अलावा जय प्रसाद 40, यू श्रीनिवास राव 51, सुरेश 35, इंद्र जीत कुमार 32, अरुण कुमार 30 वर्ष को दवा इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir