Friday, August 29, 2025

आलम’ स्मृति सम्मान चंद्रकिरण तिवारी को

‘आलम’ स्मृति सम्मान चंद्रकिरण तिवारी को

सोनभद्र। साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सोनांचल के आदिवासी बहुल क्षेत्र में कार्य कर रही कवियत्री व शिक्षाविद चंद किरण तिवारी को ‘ आलम’ स्मृति साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। यह जानकारी सोन साहित्य संगम के संयोजक कवि राकेश शरण मिश्र ‘गुरु’ने
गुरुवार को जनपद के लोकप्रिय शायर एवं शिक्षाविद मुनीर बख्श आलम की द्वितीय पुण्यतिथि पर नगर स्थित कार्यालय में सोन साहित्य संगम के सम्मान चयन समिति के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षाविद भोलानाथ मिश्र की सदारत में हुई बैठक में लिया गया। श्री मिश्र ने बताया है कि स्वर्गीय आलम साहब की स्मृति में हर साल एक साहित्यकार को आलम स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित करने की उद्घोषणा के क्रम में इस वर्ष डाला की सुयोग्य शिक्षिका व साहित्य सेविका चंद्र किरण तिवारी को उपरोक्त सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय संस्था की सम्मान चयन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में लिया गया है। उन्होंने बताया है कि यह सम्मान कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जुलाई के प्रथम सप्ताह में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित लघु गोष्ठी व सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा। इस मौके पर राकेश शरण मिश्र, भोलानाथ मिश्र, राजेश द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir