श्रमिकों की तीन सूत्रीय जायज़ मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को
नवगठित प्रवासीय मजदूर मोर्चा
ने पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया पत्रक-
—————————————-
गाजीपुर जिला अंतर्गत सुहावल थाना क्षेत्र के ग्राम -बेमुआं में
श्रमिकों की आपात बैठक नवगठित प्रवासीय मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हवलदार पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री जयप्रकाश पाण्डेय की गरिमामयी
उपस्थिति में गाजीपुर जिला अध्यक्ष योगेश पाण्डेय पकौड़ी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन कवि इंद्रजीत निर्भीक ने किया।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हवलदार पाण्डेय ने कहा कि मानव समाज में सबसे अत्यन्त दयनीय हालत में जीवन यापन श्रमिकों की है। उनकी भलाई के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल
श्रमिकों को पांच लाख का एल.
आई.सी.सुविधा, सरकारी आवास सुविधा और जातिगत आरक्षण के आधार से अलग उन्हें ओबीसी.-एस.सी.एस.टी.आरक्षण श्रेणी में यथा शीघ्र शामिल करें। बैठक में उपस्थित श्रमिकों ने एक स्वर में इस बात का समर्थन किया।भारत के प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री जी को पत्रक प्रेषित करके श्रमिकों की भावनाओं से
अवगत करवा दिया गया है। यदि
केंद्र और प्रदेश सरकार ने यथा शीघ्र तीनों मांगों के समर्थन में सार्थक पहल नहीं किया तो सैकड़ों श्रमिकों के साथ श्रमिक सत्याग्रह करने का निश्चय किया गया है।