Friday, August 29, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के साथ एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के साथ एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

ओबरा(सोनभद्र)

नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय, खैरटिया ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शिविरार्थियों में फलक, दीक्षा,साक्षी,हिमांशी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मंच का संचालन व स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने किया।स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण पुष्प गुच्छ व बैज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने सप्त दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की,कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने सात दिवस में शिविरार्थियों ने क्या- क्या सीखा तथा क्या-क्या कठिनाइयां आयीं के बारे में बताया।विशिष्ट अतिथि डॉ किशोर कुमार सिंह ने बताया कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है।डॉ राधाकान्त पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हमें जीवन जीना सिखाता है,और यह भी सिखाता है कि हमेशा दूसरों के लिए तैयार रहे। ‌‌मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने शिविरार्थियों को बताया कि आपके अंदर सेवा की भावना होना चाहिए,और आप लोग अपने आस पास जो भी लोग हों उनको मतदान के लिये प्रेरित करें और अधिक से अधिक मतदान करें,मतदान में भाग लें।

तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया । डॉ सुनील कुमार,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ राजेश प्रसाद,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ नीरज सिंह,डॉ रंजीत कुमार सिंह , डॉ वैशाली शुक्ला,प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार,महेश कुमार पाण्डेय,धर्मेन्द्र कुमार,सरफ़ुद्दीन,कुंदन इत्यादि उपस्थित रहे। पुष्प गुच्छ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेरणा ग्रुप ,द्वितीय स्थान संजीवनी ग्रुप ,तृतीय स्थान निर्भय ग्रुप, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्भय ग्रुप द्वितीय स्थान सरोजनी ग्रुप व तृतीय स्थान संजीवनी ग्रुप रहा।नाटक मंचन में प्रथम स्थान निर्भय ग्रुप ,द्वितीय स्थान शक्ति ग्रुप,तृतीय स्थान झांसी की रानी ग्रुप का रहा।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir